Site icon Kgp News

शिक्षक दिवस के दिन से लापता प्रधान शिक्षक का जंगल से शव बरामद, नीमपुरा आर्य विद्यापीठ प्राथमिक विद्यालय के रिटायर्ड हेड टीचर थे कानाईलाल सरकार

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 12 के रहने वाले व नीमपुरा आर्य़ विद्यापीठ प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कानाईलाल सरकार(65) का शव खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के चामरूसाई के जंगल इलाके में सड़क किनारे रविवार की शाम पाया गया था। जानकारी के अनुसार अवकाश प्राप्त शिक्षक मानसिक रूप से परेशान थे 5 सितंबर  शिक्षक दिवस के दिन वे घर से बिन बताये अपने साइकिल पर निकल गए।रविवार की शाम उनका शव खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के चामरूसाई इलाके के जंगल मे संदिग्ध हालात में पाया गया।मृत शरीर के निकट कुछेक दवाई की शीशी पाई गई थी। संभवतः उसने अधिकांश मात्रा में दवाइयां खाई होगी जिसके कारण उसकी मौत हुई होगी पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंपने पर सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षक रक्तरंजित अवस्था में पाया गया था पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version