Site icon Kgp News

मोदी के जन्म दिन के अवसर पर सप्ताहव्यापी सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन, कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन

खड़गपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह के अंतिम दिन में आज वार्ड नो 18 में आज 60 परिवार ने भाजपा का सदस्यता हासिल की। इस अवसर पर उपस्थित थे भाजपा पश्चिम मेदिनीपुर जिला के महासचिव शंकर गुच्छाईत, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती बी. सोमा, चरणजीत सिंह, शैलेष शुक्ला, उज्ज्वला साहा, दक्षिण मंडल के महासचिव श्रीनाथ सिन्हा, उत्तर मंडल के अध्यक्ष दीप सोना घोष , असित सरकार, ओमप्रकाश सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख लिप्पु, सुरेश पांडेय व अन्य।

श्री राव ने बताया कि आज वार्ड 27 सहित अन्य जगहों में कार्यक्रम आयोजित कई गई जिसमें अन्य दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। वार्ड 13 के शक्ति प्रमुख रघुराम ने बताया कि वार्ड 13 में भी सेनिटाइजेसन सहित कई अऩ्य कार्यक्रम सेवा सप्ताह के दौरान किए गए।

इसके अलावा वार्ड 10 में भी बेबी कोले के नेतृत्व में सप्ताहव्यापी सेवामूलक कार्य किया गया जिसके तहत रविवार को झाड़ेश्वर मंदिर परिसर में भोग वितरण किया गया।

Exit mobile version