Site icon Kgp News

मेदिनीपुर के केरानाचटी से फूल व्यापारी व उसके सहयोगी की लाश बरामद, आरोपी युवक ने घटना के बाद किया आत्मसमर्पण, पुलिस कर रही मामले की जांच, घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना कायम

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर का केरानीचट्टी इलाका आज सुबह दो युवकों के खून से दहल उठा घटना के बाद आरोपी हत्यारा ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के मुताबिक केरानीचट्टी इलाके के एक फूल दुकान से दो युवकों का शव लहूलूहान अवस्था में बरामद किया गया। युवकों के नाम राजेश दास व तनमय मल्लिक है व दोनों लगभग 28 से 30 वर्ष के है। राजेश केरानीचट्टी, बाड़ुआ इलाके का रहने वाला था व फूल का व्यवसाय करता था  जबकि तनमय आनंदपुर का रहने था राजेश का सहयोगी था। पता चला है कि शुक्रवार की रात को सभी ने मिलकर शराब पी जिसके बाद पैसे को लेकर घटना घटी पैसे उधार देने का मामला सामने आया है। राजेश की पत्नी अपने मायके दासपुर के कोननगर में रहती है व आठ माह पहले ही मां बनी है। जबकि तनमय कुंवारा है। पुलिस आज सुबह दोनों शवों को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीपुर मेडिकल अस्पताल में भेजा गया। पता चला है कि राजेश के पड़ोसी बाप्पा नामक शख्स ने पुलिस थाने में दोनों हत्याओं का इल्जाम  अपने ऊपर ले सरेंडर किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी बाप्पा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है। पुलिस बाप्पा से पूछताछ कर रही है रविवार को उसे मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किया जाएगा। 

Exit mobile version