Site icon Kgp News

माँ की मौत का गम झेल नहीं पाया धनसिंग मैदान का युवक, बहन को मैसेज कर बताया था मां के पास जाना चाहता है पिता पर है पत्नी व बेटे को कुछ ही दिनों में खोने का गम, निगेटिव होने के बावजूद मां भी चल बसी थी

खड़गपुर। माँ की मौत का गम झेल नहीं पाया धनसिंग मैदान का युवक हरीश ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। हादसा से पहले बहन को मैसेज कर बताया था हरीश मां के पास जाना चाहता है अब पिता पर है पत्नी व बेटे को कुछ ही दिनों में खोने का दोहरा गम कोविड निगेटिव होने के बावजूद मां की तबियत खराब होने से चल बसी थी। ज्ञात हो कि धनसिंग मैदानस गुरुद्वारा रोड इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय हरीश की लाश शनिवार की तड़के फांसी के फंदे में लटकती मिली। पता चला है कि शुक्रवार की देर रात वह दोस्तों से मिल कर घर गया था व कमरे में सीलिंग में उसका शव लटकता हुआ मिला। पता चला है कि लगभग तीन सप्ताह पहले मां की तबियत खराब हुई थी उसे शूगर सहित अन्य शिकायत थी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसका कोविड टेस्ट भी कराया गया था पर पता चला है कि वह निगेटिव पाया गया था लेकिन अधेड़ मां ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जिसके बाद हरीश उदास रहने लगा था शुक्रवार की रात भी दोस्त उसे ढ़ांढ़स बंधाया पर हरीश जीवन से उब चुका था उसने अपने बहन जिसकी शादी खड़गपुर में ही हुई है उसे मैसेज किया कि वह मां के पास जाना चाहता था व देर रात वह फांसी के फंदे से लटकता मिला। पता चला है कि पिता भुजंग राव उलबेड़िया में सिंटेक्स कंपनी में काम करता है जबकि आशीष बेरोजगार था अब भुजंग पर पत्नी व बेटे को खोने का दोहरा गम है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version