Site icon Kgp News

बेटे ने की पिता की हत्या, पिंग्ला मामले में मां बेटा गिरफ्तार व मोहनपुर की घटना के बाद बेटा फरार

खड़गपुर। खड़गपुर अनुमंडल में दो अलग अलग घटनाओं में बेटे की ओर से पिता की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना इलाके के 2 नंबर अंचल के जामना गांव में केवल एक हजार रुपयों के लिए बीवी और बेटे ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। मृतक का नाम देबेन है पता चला है कि आज दोपहर देबेन बाबू बैंक से एक हजार रुपए निकालकर ले आए। घर आने पर उनके बेटे शामू ने पिता से उन रुपयों की मांग की लेकिन देबेन बाबू ने अपने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया। बाद में रात में सोते वक्त बेटे और बीवी ने मिलकर एक गमछा के सहारे गला घोटकर देबेन की हत्या कर दी। सुबह अचानक उनकी मौत पर पड़ोसियों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को बुलाया। पिंगला थाना पुलिस वहां आकर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल ले गई। इधर बाद में पूछताछ में मां व बेटे ने अपना गुनाह कबुल लिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले गई।
इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला के बाद अब मोहनपुर में बेटे पर पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। पता चला है कि मोहनपुर के सीतापुर इलाके में चंदन बेरा(30) नामक बेटे ने 65 वर्षीय अमूल्य बेरा नामक अपने पिता कि लाठी डंडों से पीटपीट कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक अाज शाम के वक्त पिता से शराब के पैसे मांगने पर जब पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया तब बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता की पिटाई शुरू कर दी। पता चला है कि चंदन के पिता पहले से ही बीमार अवस्था में थे व ‍बेटे की मार से उन्हें अंदरूनी चोटें आई जिसके कारण उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से चंदन फरार है पता चला है कि शराब के नशे के कारण उक्त दोनों घटनाएं घटी।

Exit mobile version