Site icon Kgp News

बीडीओ कार्यालय के मुख्य क्लर्क की मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत, खड़गपुर के रहने वाले थे क्लर्क

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा के बीडीओ कार्यालय के मुख्य क्लर्क की मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 11 मलिंचा इलाके के रहने वाले धीमान बंधोपाध्याय रोज की तरह डेबरा से ड्यूटी खत्म कर गाड़ी से खड़गपुर के वालीपुर के समीप  उतर वहां से अपनी साइकिल में सवार होकर अपने घर की ओर जाना था तभी रास्ते में एक ट्रक ने उनको पीछे से धक्का मार दिया। दुर्घटना में उनकी साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन वे उस समय ठीक ठाक ही लग रहे थे दुर्घटना के वक्त वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने साइकिल की बुरी अवस्था देख धीमान बाबू को घर तक छोड़ा। पता चला है कि घर आकर धीमान बाबू ने परिवार वालों के साथ खाना भी खाया। रात 9 बजे तक सब नॉर्मल लग रहा था फिर थोड़ी देर बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पास के एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया उसने तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करने की सलाह दी। परिजनों ने तुरंत डेबरा के बीडीओ को फोन लगाकर स्थिति से अवगत कराया। बीडीओ ने कोलकाता ले जाने की सलाह दी लेकिन उससे पहले डेबरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने को कहा। परिवार वालों ने तुरंत अपनी गाड़ी में धीमान बाबू को लेकर डेबरा अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया घटना से इलाके में शोक पसरा हुआ है मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम कराया गया।

Exit mobile version