Site icon Kgp News

बड़ा आयमा निवासी का शव रेल पटरी में मिली, खेत बीच व्यक्ति का शव बरामद

खड़गपुर, खड़गपुर शहर थाना के बड़ा आयमा निवासी शंकर शर्मा (40) की लाश गेटबाजार, 12 नंबर गेट के समीप लाश बरामद की गई। पता चला है कि शंकर मजदूरी करता था, शुक्रवार की सुबह अपने घर से काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर नही लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश की बाद में उसका लाश रेल पटरी से बरामद की गई रेल पुलिस का अनुमान है कि उसने खुदकुशी की। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के रिसरा गांव के समीप खेत से रवि मुदी

नामक(40) वर्षीय व्यक्ति का सड़ा गला शव पाया गया। जानकारी के अनुसार रवि पिछले तीन  दिनों से लापता था बताया जाता है कि वह दूसरे के खेत मे मजदूरी करता था उसके शव को खेतों के बीच सड़ी गली हालत में देख पुलिस को खबर दिया तो सादतपुर टीओपी शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षम करा मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version