खड़गपुर। पेड़ में लगे औषधीय पौधे काट रहा था निधू पेड़ से सीधे तालाब में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खड़गपुर अनुमंडल के नारायणगढ़ थाना के मकरामपुर के समीप जतिरामपुर गांव के रहने वाले निधू मल्लिक नामक 26 वर्षीय युवक अपने गांव में पेड़ से लिपटे औषधीय गुण वाले पौधे (लाटा) काटने के लिए पेड़ मालिक से ठेके में लिया था लाकडाउन में काम नहीं था व पत्नी ताथा दो बच्चे की जिम्मेदारी थी सोचा लाटा बेच कुछ आमदानी कर लेंगे। रविवार को युवक अकेले ही पेड़ में चढ़कर लाटा काम में जुट गया व अचानक पेड़ से सीधे नीचे तालाब में जा गिरा ज्ञात हो कि पेड़ तालाब किनारे था। निधु का बड़ा भाई साधु ने बताया कि पेड़ काटते वक्त पैर फिसलने से या कैसे तालाब में गिरा यह पता नहीं चल पाया लेकिन सिर के बल गिरने से निधु का सिर तालाब के कीचड़ में धंस गया गिरने की आवाज सुन पड़ोसी घर से बाहर निकले जिसके बाद मशक्कत कर निधु को तालाब से निकाला गया उसे मकराम स्वास्थय़ केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। नारायणगढ़ थाना प्रभारी प्रणव सेनापति का कहना है कि युवक घटना के वक्त अकेले था तालाब में गिरने से मौत हुई है अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव का अंत्यपरीक्षण कराने चांदमारी पहुंचे निधु के पिता मतिलाल मल्लिक को बेटे के जाने का गम तो है ही अब निधू की विधवा व बच्चों का भरण पोषण को लेकर भी चिंतित दिखे घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।