Site icon Kgp News

पुलिस ने कौशल्या में 30 महिला सेक्स वर्करों को साड़ी, चावल व दाल वितरित किया

खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना पुलिस की ओर से पुराना बाजार के कुल 30 महिला सेक्स वर्करों को साड़ी, पांच किलो चावल व एक किलो दाल वितरित किया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा चक्रवर्ती ने बताया कि इससे पहले भी कुल 30 परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई थी ज्ञात हो कि लाकडाउन के बाद से यहां के सेक्स वर्करों का बुरा हाल है लाकडाउन के बाद कई लोग अपने घर वापस जाने को मजबूर हुए हैं। 

Exit mobile version