खड़गपुर । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहल पर राज्य में 1 सितम्बर को राज्य पुलिस दिवस के रूप में पालन किया गया। इस अवसर पर खड़गपुर पुलिस बल को कलाईकुंडा वायुसेना के पूर्वी बेस कमांड के अधिकारियों के दल ने सम्मान दिया। विंग कमांडर वी. राव, ए. भट्टी और आदित्य ने एसडीपीओ सुकमल कांति दास को एक स्मृति चिंह्न और प्रतिलिपि भेंट की। वायुसेना विंग कमांडर वी. राव ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कोरोना महामारी के बीच पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारिफ की। एसडीपीओ दास ने कहा ये पुलिस बल के लिए गौरवपूर्ण पल है। इससे हमे जनता की सेवा करने और लोगो से जुड़ने का मनोबल मिलेगा आशा है हम मिलकर इस कोरोना के संकट से जल्द उबर जाएंगे।