पश्चिम मेदिनीपुर जिले को मिला 32 एसआई, खड़गपुर शहर थाना में दो व खड़गपुर ग्रामीण थाना को मिला तीन, राज्य में कुल 1100 लोगों की हुई है नियुक्ति

खड़गपुर। कर्मियों की कमी से जूझ रही बंगाल पुलिस में कुल 1100 सब इंसपेक्टरों की नियुक्ति हुई है व इन लोगों को ट्रेनिंग के लिए राज्य के विभिन्न थानों में नियुक्त किया जा रहा है। इन युवा प्रोबेशनरी सब इंसपेक्टरों की नियुक्ति से पुलिस को काम करने में सुगमता होगी ऐसी अपेक्षा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में जो नियुक्ति हुई है उसी पूल से पश्चिम मेदिनीपुर जिले को कुल 32 प्रोबेशनरी सब इंसपेक्टर मिले हैं जिसमें से खड़गपुर शहर थाना में दो लोगों की नियुक्ति हुई है जबकि ग्रामीण थाना को तीन मिला है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि दो पीएसआई के आने से काम में सहूलियत होगी।ज्ञात हो कि शहर थाना में दीपक नष्कर व ज्योत्सना मांडी की नियुक्ति हुई है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि जो तीन पीएसआई मिले हैं उसमें से जाय नष्कर खड़गपुर ग्रामीण थाना व सादतपुर तथा कलाईकुंडा टीओपी में साहेब प्रमाणिक व रजब अली की नियुक्ति की गई है। खड़गपुर में जो कुल 13 नीट परीक्षा केंद्र है उसमें से आठ ग्रामीण थाना के तहत है जहां खड़गपुर सब डिवीजन के बेलदा सहित आसपास के थानों में नियुक्त हुए पीएसआई को नीट परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दी गई है। 

Exit mobile version