Site icon Kgp News

नीमपुरा में कुँए में गिरकर व्यक्ति की मौत, स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया शव, युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

खड़गपुर ,खड़गपुर नगर थाना इलाके के नीमपुरा के धोबी घाट इलाके में गुरुवार की रात एक व्यक्ति की मौत कुँए मे गिरने से हो गई मृतक का नाम आर दामोदर राव उर्फ चिन्ना (42) है। जानकारी के अनुसार खड़गपुर नगर थाना इलाके के नीमपुरा मे रहने वाले दामोदर शराब गुरुवार की रात नशे में था और घर के समीप सार्वजनिक परित्यक्त कुंए के चबूतरे मे बैठ गया जिससे चबूतरे से फिसलकर कुँए में गिर गया। पूर्व पार्षद वेंकटरमणा का कहना है कि दमकल को खबर दी गई थी पर दमकल आने के पहले ही व्यक्ति को स्थानीय लोगो की मदद से निकाल लिया गया हांलाकि उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पता चला है कि उक्त कुंआ पहले कपड़े धोने के लिए बनाया गया था व इन दिनों परित्यक्त होने के बावजूद बारिश के कारण पानी से लबालब भरा था मृतक की पत्नी व एक बेटा है। 

युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप
खड़गपुर : खड़गपुर महकमा के पिंगला थाना इलाके मे संदीप सुर(22) नामक युवक की संदिग्ध हालात मे शव बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार पिंगला थाना इलाके के बेलाद गांव मे रहने वाला सुदीप सुर का शव शुक्रवार की सुबह उसके घर से थोड़ी दूर पर अचेत अवस्था में देखा गया। आशंका है कि युवक ने विषपान किया था लेकिन मृतक के परिजनों का कथित तौर पर आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम खड़गपुर महकमा अस्पताल मे न करवाकर मिदनापुर मेडिकल कालेज लेकर चले गए।परिजनों के अनुसार मृतक के देह संस्कार के बाद थाने में लिखित रूप से हत्या की शिकायत दर्ज कराई जाएगी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जरुरी कारवाई की जाएगी।

Exit mobile version