Site icon Kgp News

नाबालिग गर्भवती बेटी की पीटकर हत्या करने का आरोप, पिता गिरफ्तार

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेता थाना इलाके के सातबांकुड़ा गांव में एक पिता पर अपनी ही नाबालिग गर्भवती बेटी की पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी नाडु गोपाल माझी नामक पिता को गिरफ्तार कर लिया है व बेटी मौसमी माझी के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मौसमी गढ़बेता के अमलासुली इलाके की रहने वाली थी जहां उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह दो महिने की गर्भवती भी हो गई थी। उसके पिता को इस बात का पता चलने पर वह घर में रोज लड़ाई करता था जिसके कारण मौसमी की मां ने उसे सातबांकुड़ा इलाके में उसकी नानी के घर ले गई। इधर पिता से रहा नहीं गया वह कल उसके नानी घर भी पहुंच गया और बेटी से झगड़ने लगा। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गुस्से में आकर उसने लाठी से अपनी बेटी पर कई वार किए जिससे मौके पर ही मौसमी ने दम तोड़ दिया। पता चला है कि घटना के वक्त मौसमी कि मां बाहर आंगन में थी जब तक वो घर में आती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version