Site icon Kgp News

तृणमूल कांग्रेस द्वारा डीआरएम कार्यालय के समीप प्रतिवाद सभा व धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार व रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध

खड़गपुर। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों, रेलवे प्रसाशन के बर्बरता,अत्याचार, रेल बस्तियों में रहने वाले लोगो पर रेलवे प्रसाशन का तानाशाह,बढ़ती महँगाई,बेरोजगारी,कोरोना से लड़ने में केंद्रीय सरकार के नीतियों की विफलता ,बंगाल के प्रति केंद्रीय सरकार के वंचना तथा दोहरी नीतियों के प्रतिवाद में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस खड़गपुर शहर द्वारा प्रतिवाद सभा धरना प्रदर्शन किया गया।।जिला अध्यक्ष अजीत माइती ने सभा को संबोधित करते हुए पूछा कि रेलवे इतना टेक्स वसूलती है लेकिन रेल क्षेत्र का विकास नही कर रही आखिरकार जनता का वो पैसा कहां जाता है? मुनमुन चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय सरकार बंगाल को उसके हक दे वंचित कर रही है।

विधायक प्रदीप सरकार ने कहा कि हम खड़गपुर शहर का पूर्ण विकास चाहते है इसके लिए रेलवे के क्षेत्रो का भी विकास बहुत जरूरी है हमने कई बार रेलवे प्रसाशन से बात भी की पर बार बार रेलवे प्रसाशन हमे नाराज करते हैं।हम रेलवे प्रसाशन से अनुरोध करते है कि आइए एक साथ मिलकर एक नया विकसित खड़गपुर शहर बनाये।छात्र नेता सोनू सिंह का कहना है कि केंद्रीय सरकार हम जैसे छात्र समाज को निराश की है रोजगार नही है दिन प्रतिदिन महँगाई बढ़ रही है ।खड़गपुर के रेलवे कारखाना में नियुक्ति पूरी तरह से समाप्त हो चुका है वहां गार्डन बन रहा है।इस अवसर पर उपस्थित  थे महिला नेत्री हेमा चौबे, पार्थो मुखर्जी,छोटका पाल, तपन सेनगुप्ता व अन्य।

Exit mobile version