Site icon Kgp News

डॉ. गौरांग विश्वास के निधन से खड़गपुर में शोक, कोलकाता के एक निजी अस्पताल में लिया अंतिम सांस

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल के पूर्व चिकित्सक डॉ. गौरांग  विश्वास की कैंसर और कोरोना के दोहरे मार की वजह से निधन हो गया कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पता चला है कि चांदमारी अस्पताल के समीप रहने वाले डॉ विश्वास लंबे समय से बीमार चल रहे थे वे पहले ही कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे तब तक यहां कोरोना वायरस ने भी उनको अपनी चपेट में ले लिया। पता चला है कि उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के तीन अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था लेकिन वे अपनी बीमारी से जूझ नहीं सके व अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया। सरकारी विधि से कोलकाता में ही उनका दाह संस्कार कर दिया गया। डॉ. विश्वास की मौत की खबर सुनकर खड़गपुर व आसपास के इलाकों में उनके जानने वाले लोग दुखी है । ज्ञात हो कि डॉ विश्वास एक कुशल सर्जन व फिजीशियन होने के साथ-साथ जमीन से जुड़े लोगों में से थे जो विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी हमेशा तत्पर रहते थे। केवीबीडीओ के पार्थो चक्रवर्ती  ने डॉक्टर विश्वास के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कीमो लेने के बावजूद वे मुफ्त में थैलीसीमिया का इलाज करने पहुंच गए थे।

Exit mobile version