Site icon

टीएमसी नेता ने पीपीई किट पहनकर मोटरसाइकिल से रोगी को अस्पताल तक छोड़ा

खड़गपुर। एक तरफ जहां कोरोना के डर से लोग सामान्य रूप से बीमार पड़ने वाले लोगों से भी कोसो दूरी बना के रह रहे है व हालात ऐसे हो गए हैं कि डॉक्टर्स भी मामूली बुखार सर्दी वाले मरीजों का भी इलाज करने से कतरा रहे है। वहीं ऐसे में झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर से एक ऐसी घटना सामने आई जो प्रशंसनीय है। पता चला है कि झाड़ग्राम के युवा तृणमूल नेता सत्यकाम पटनायक खुद की मोटरसाइकिल पर बिठाकर पीपीई किट पहनकर गोपीबल्लभपुर थाना के श्यामसुंदरपुर के रहने वाले संजय बेरा नामक व्यक्ति को उन्होंने गोपीबल्लभपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक पहुंचाया। इस पर उनका कहना है कि यह समय केवल लोगों के साथ खड़े रहने का समय है अगर लोग थोड़ा साहस दिखाएंगे तो इलाज के अभाव में किसी की मौत नही होगी। उन्होनें युवा वर्ग से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस नेक काम में आगे आए व जरुरत पड़ने पर वे उन्हें पीपीई किट व मोटरसाइकिल के लिए पेट्रोल भी उपलब्ध कराएंगे।

Exit mobile version