Site icon Kgp News

गोवा से लौटे प्रवासी श्रमिक ने विष खा आत्महत्या की, गोवा में होटल में काम करता था सचिन, मामा के घर मोहनपुर में रह राजमिस्त्री का काम कर रहा था एगरा का युवक

खड़गपुर। गोवा से लौटे प्रवासी श्रमिक ने विष खा आत्महत्या कर ली मामा के घर मोहनपुर में रहता था एगरा का युवक। जानकारी के अनुसार खड़गपुर अनुमंडल के मोहनपुर थाना के माधवपुर गांव में मामा के घर रहने वाले सचिन पालोधी (20) नामक युवक ने विष खा लिया जिसके बाद उसे एगरा अस्पताल ले जाया गया जहां से कोलकाता ले जाते वक्त रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया जिसके बाद युवक की लाश को खड़गपुर महकमा अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया गया। युवक के मामा मिठून मंडल ने बताया बीते कई साल से भांजा उसके घर में ही रहता था व गोवा में होटल में काम करता था लाकडाउन के पहले वह फिर से गांव आ गया था व राजमिस्त्री का काम करता था विष खाने के कारण का पता नहीं चल पाया है युवक मूलतः पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा थाना के दुबदा गांव का रहने वाला था।

Exit mobile version