Site icon Kgp News

खरीदा जैन मंदिर चोरी मामले में खरीदा का युवक उजज्वल गिरफ्तार, चार दिनों की पुलिस हिरासत में आरोपी युवक को भेजा गया

खड़गपुर। खरीदा दिगंबर जैन मंदिर के दानपेटी चोरी मामले में पुलिस खरीदा के ही रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया तो जज उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते दिनों खरीदा जैन मंदिर में चोरों ने दानपेटी उड़ा लिए थे जिसके बाद मंदिर कमेटि की ओर से खड़गपुर शहर थाना में बीते 14 सितंबर को शिकायत दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस अभियान में उतरी व सोमवार को खरीदा के ही रहने वाले उज्जवल स्वर्णकार नामक युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को खड़गुपर महकमा अदालत में पेश किया तो उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक युवक ने पुलिस के पास अपना जुर्म कबूल करते हुए दानपेटी से दस हजार रु चुराने की बात स्वीकार करते हुए पैसे वापस देने की बात कही है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि युवक ने अपना जुर्म कबूला है व उससे पूछताछ जारी है कि अन्य मंदिरो में हुए चोरी में उसकी संलिप्त्ता है या नहीं।

Exit mobile version