खड़गपुर। भद्रक की नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में उसी जिले के युवक को पांचबेड़िया से गिरफ्तार कर भद्रक ले गई उड़ीसा पुलिस। लड़की को भी पांचबेड़िया से बरामद किया गया व दोनों को खड़गपुर महकमा न्यायालय में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड मिलने पर दोनों को भद्रक ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के भद्रक जिले के पुरुना बाजार थाना के बांका मुहल्ला की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी बीते कई माह से लापता थी जिसके बाद लड़की के घरवालों ने पुरुना थाना में 25 जून 2020 में शिकायत दर्ज कराई तो सब इंसपेक्टेर डी एल बेहरा के नेतृत्व में उड़ीसा पुलिस मामले की जांच करते हुए खड़गपुर शहर में आ खड़गपुर शहर थाना पुलिस की मदद से संयुक्त अभियान चला पांचबेड़िया के रहमाननगर से नाबालिग लड़की को बरामद किया व अपहरण के आरोप में पुरुना बाजार थाना के मुनलाशाही के युवक शेख कादिर हुसैन को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया जहां जज ने ट्राजिंट रिमांड की अनुमति दे दी जिसके बाद दोनों को उड़ीसा पुलिस भद्रक के पुरुना ले गई। मामला प्रेम प्रसंग का है या नहीं इसकी जांच हो रही है। ज्ञात हो कि इस संबंध में पुरुना थाना में आईपीसी की धारा 363 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। खड़गुपर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि अपहरण के मामले में उड़ीसा पुलिस आई थी जो कि आऱोपी को गिरफ्तार कर व नाबालिग को बरामद कर अदालत से ट्रांजिट रिमांड पा उड़ीसा ले गई।