Site icon Kgp News

केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में सीपीआई की ओर से पथसभा का आयोजन , लोगों को एकजुट होआंदोलन का आह्वान

खड़गपुर। केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में सीपीआई की ओर से पथसभा  का  आयोजन  छोटा  टेंगरा में किया गया। जिसे संबोधित करते हुए विपल्व भट्ट ने कहा कि कृषि बिल  देश विरोधी है इसके खिलाफ हमें एक जुट होना होगा।वासुदेव बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय संस्थान में सौ फीसदी विदेशी निवेश के खिलाफ है उसकी पार्टी सुभाष लाल में लोगों को एकजुट होकर आंदोलन करने का आह्वान किया।

Exit mobile version