Site icon Kgp News

कंप्यूटर सिखाने के बहाने स्कुल ले जाकर छठवीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप, शिकायत दर्ज, आरोपी क्लर्क फरार

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा थाना इलाके के मनोहरपुर नामक गांव में कंप्यूटर सिखाने के बहाने स्कुल ले जाकर छठवीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है दिलीप प्रमाणिक नामक क्लर्क पर। जानकारी के मुताबिक दिलीप का घर स्कुल वाले इलाके में ही होने की वजह से स्कुल की चाभी उसके पास ही रहता था। पता चला है कि उस छात्रा को बीते दिनों लाकडाउन के दौरान उसने स्कुल में कंप्यूटर सिखाने का प्रस्ताव दिया तो छात्रा कंप्यूटर सिखने के लिए मान गई। छात्रा ने बताया कि आमतौर पर वह शाम के वक्त ही स्कुल ले जाता था। शुरू शुरू में कंप्यूटर क्लास अच्छा ही चल रहा था फिर धीरे धीरे दिलीप ने उसके साथ यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया व धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वे उसे बदनाम कर देंगे। इधर 19 सितंबर की शाम अश्लीलता बढ़ने पर छात्रा ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे लेकिन तब तक दिलीप वहां से भाग निकला था। बाद में छात्रा के आरोप पर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस आज दुष्कर्म की पुष्टि के लिए छात्रा का मेडिकल जांच कराया है। चंद्रकोना थाना प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया कि क्लर्क की खोज जारी है घटना से इलाके में उत्तेजना है। 

Exit mobile version