Site icon Kgp News

ऑल इंडिया रेलवे एससी एंड एसटी एंप्लॉयीज एसोसिएशन की ओर से रेलवे में निजीकरण निगमीकरण के विरोध में पूना पैक्ट दिवस मनाया गया, द पू रेलवे के सभी मंडल कार्यालय एवं खड़गपुर कारखाना में निजीकरण एवं निजीकरण के बिरोध में प्रदर्शन हुआ

 खड़गपुर। ऑल इंडिया रेलवे एससी एंड एसटी एंप्लॉयीज एसोसिएशन की ओर से रेलवे में निजीकरण निगमीकरण के विरोध में पूना पैक्ट दिवस पर द पू रेलवे के महाप्रबंधक मुख्यालय एवं सभी मंडल कार्यालय के समक्ष और खड़गपुर कारखाना के मेन गेट के सामने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए धरना दिया गया। एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष बी मंडल जोनल सचिव हंस राज के नेतृत्व मे द पू रेलवे के सभी मंडल कार्यालय एवं खड़गपुर कारखाना में निजीकरण एवं निजीकरण के बिरोध में प्रदर्शन हुआ ।

हंसराज ने बताया कि पूना पैक्ट दिवस 24.09. ‍1932 को गाँधीजी और डाक्टर अंबेडकर के बीच एक समझौता हुआ था जिसमें एससी एसटी के लोगों के लिए 15 प्रतिशत एससी एवं 7 प्रतिशत एससी के सरकारी नौकरीयो में आरक्षण का प्रबंध किया गया  था  जिसे ही पूना पैक्ट दिवस के रूप में मनाया  जाता है। 

Exit mobile version