Site icon Kgp News

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, सहकर्मी घायल, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

खड़गपुर, खड़गपुर महकमा के केशयाड़ी थाना इलाके में शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली के चपेट में आने से रीता भुंइया (31) एक महिला की मौत हो गई व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम बच्चू पोड़िया (35) बताया जाता है।जानकारी के अनुसार केशयाड़ी थाना इलाके के कुलासेनी गांव में रहने वाली रीता अपने पड़ोसी बच्चूकर साथ कुमारडुबी गांव मे खेत में काम कर रही थी तभी हल्की बूंदाबांदी के साथ बिजली कड़की जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को बेलदा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहाँ महिला ने दम तोड़ दिया।पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम कराया घायल को बेलदा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Exit mobile version