Site icon

प्रदर्शनी मैच में तालबगीचा इलेवेन ने प्रेस इलेवेन को 3-2 से व पुलिस इलेवेन को 1-0 से हराया

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के तालबगीचा स्कुल मैदान में आयोजित प्रदर्शनी मैच में तालबगीचा इलेवेन ने प्रेस इलेवेन को 3-2 से व पुलिस इलेवेन को 1-0 से हराया।

ज्ञात हो कि पूर्व पार्षद जौहर पाल की ओर से आय़ोजित प्रथम प्रदर्शनी मैच में तालबगीचा इलेवेन ने प्रेस इलेवेन को 3-2 व दूसरे प्रदर्शनी मैच में तालबगीचा इलेवेन ने ही पुलिस इलेवेन को 1-0 से हराया।

पुलिस इलेवेन मैच में मैन आफ द मैच खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी रहे। पुलिस की ओर से डीएसपी डीइबी दिबाकर दास भी मैच खेल व कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।

जौहर पाल ने कहा कि तालबगीचा में फुटबाल खेल का कल्चर है। ज्ञात हो कि तालबगीचा इलेवेन की ओर से दो टीमें मैदान में उतरी थी जिसमें से एक प्रेस इलेवेन व दूसरा पुलिस इलेवेन के साथ खेली।

जौहर ने कहा कि प्रतिवर्ष होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट इस साल भी शीतकाल में कराने की योजना है। असित पाल न सिर्फ पुलिस इलेवेन के खिलाफ मैदान में उतरा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन भी किया।   

Exit mobile version