Site icon Kgp News

पढ़ाई छोड़ प्रेम के चक्कर में चार माह पहले भाग कर शादी की थी बेबी, कीटनाशक खा आत्महत्या को हुई बाध्य, पति जोगेश्वर हिरासत में

                              (file photo)
खड़गपुर, पढ़ाई छोड़ प्रेम के चक्कर में चार माह पहले भाग कर प्रेमी जोगेश्वर से शादी की थी बेबी। चार माह बाद जिंदगी की सच्चाई से रुबरु हुई तो कीटनाशक खा आत्महत्या को हुई बाध्य बेबी। बेबी की शिकायत के आधार पर पति जोगेश्वर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि विवाह के मात्र चार महीने होने के नवविवाहिता वधु बेबी हेम्ब्रम(18) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता भजहरि हांसदा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति जोगेश्वर हेम्ब्रम को हिरासत में लिया है।घटना के बारे मे पुलिस और मृतका के बड़े भाई बिप्लव ने बताया कि पड़िया गांव में रहने वाली बेबी हांसदा ने चार माह पूर्व रेलगेड़िया गांव मे रहने वाले जोगेश्वर हेम्ब्रम के साथ प्रेम संबंध के कारण घर से भाग कर शादी कर ली थी उस वक्त बेबी बेनाडिहा हाई स्कुल में पढ़ती थी जबकि पति शादी से अब तक बेरोजगार है। मायके वालों का आऱोप है कि बेबी पर ससुराल पक्ष के लोग शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे उसे जबरन कीटनाशक दवा दी गई है पता चला है कि गुरुवार की रात भोजन करने के बाद दंपति अपने कमरे मे चले गए।किंतु कुछ देर बाद जोगेश्वर ने देखा कि उसके मुँह से झाग निकल रहा है व बेहोश है उसे तुरंत केशयाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने कहा कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है, और पति से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version