Site icon Kgp News

छात्रा व अधेड़ महिला की फांसी में लटकी लाश बरामद, मातकतपुर की छात्रा व वालिपुर की रहने वाली है महिला

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके में छात्रा व अधेड़ महिला की लाश फांसी में लटकती मिली। जानकारी के अनुसार मेदिनीपुर पहाड़ीपुर हाई स्कुल की कक्षा बारहवीं की छात्रा व मातकतपुर की रहने वाली सुषमा बेरा(18) की लाश उसके घर में फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली। परिजनों की कहना है कि मंगलवार दोपहर तक सुषमा खाना खाने के बाद घर में अकेले थी बाद में उसका शव फंदे में लटकता मिला जबकि सादतपुर टीओपी के अधीन वालिपुर की रहने वाली षष्टी महाली का शव उसके घर के पास गंगाइमली पेड़ में लटकती हुई मिली। 43 वर्षीय षष्टी की दो बेटियां है व दोनों की शादी हो चुकी है जबकि षष्टी के माता पिता भी पास में ही रहती थी। पुलिस दोनों शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।     

Exit mobile version