March 4, 2025

खड़गपुर में पारंपरिक तौर पर मनाया गया विनायक चतुर्दशी, गणेश पूजा में मिलन ब्वायज क्लब की ओर से साड़ी वितरण

0

खड़गपुर। खड़गपुर में गणेशोत्सव पारंपरिक तौर पर मनाया गया। शहर के कई कल्ब की तरफ से गणेश जी की प्रतीमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। कोरोना के प्रकोप के कारण कम बजट वाली पूजा पंडाल अधिक रहे कई लोगों ने घरों में भी पूजा अर्चना की।

गणेशोत्सव के अवसर पर भगवानपुर  मिलन ब्वायज कल्ब की ओर से करीब 70 महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया।प्रदीप सरकार बतौर मुख्य अतिथि व  जगदीश अग्रवाल, पूर्व पार्षद अंजना साखरे, लक्ष्मी मुर्मु व अन्य उपस्थित थे।

इधर नई खोली में उच्चमाध्यमिक के छात्र वी प्रशांत ने खुद मूर्ति बना कर गणेश जी की पारंपरकि तौर पर पूजा अर्चना की। ज्ञात हो कि दो दिनों से लाकडाउन होने के कारण आज गणेशोत्सव के लिए बाजार में खरीदादारों की काफी भीड़ उमड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed