Site icon

7,11 व 12 सितंबर को बंगाल में पूर्ण लाकडाउन, 20 सितंबर तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान

खड़गपुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने द्विसाप्ताहिक राज्यव्यापी लाकडाउन का विस्तार करते हुए 07, 11 और 12 सितंबर को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। ममता ने घोषणा की है कि राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान आगामी 20 सितंबर तक बंद रहेंगे।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के साथ राज्य में जल्द ही मेट्रो रेल सेवा शुरू की जा सकती है । हवाई यात्रा को लेकर उन्होने कहा कि साथ ही हम 6 हॉटस्पॉट वाले राज्यों से भी उड़ान सेवा पर लगा प्रतिबंध हटाना चाहते हैं। सप्ताह में तीन बार उड़ान सेवाएं शुरू की जा सकती है। गौरतलब है कि घरेलू विमान सेवा को 6 शहरों से बंगाल के लिए प्रतिबंध है जिसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद शामिल है। ज्ञात हो कि अगस्त माह के 27 अगस्त व 31 अगस्त का लॉकडाउन होना अभी बाकी है

Exit mobile version