खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग में 10 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि यह सभी पुलिसकर्मी एंटीजन टेस्ट के माध्यम से संक्रमित पाए गए। इनमें से 8 को सबंग में ही इमरजेंसी में बनाए गए सेफ में रखा गया है जबकि अन्य दो को डेबरा के कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सबंग के ही एक एनडीएफ कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सबंग थाना इलाके के कुल 45 पुलिसकर्मियों ने सबंग के ही ग्रामीण अस्पताल जाकर अपने नमूना एंटीजन टेस्ट के लिए दिया जिनमें सिविक वॉलिंटियर व कई एनडीएफ कर्मचारी भी शामिल थे। बाद में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पता चला कि 45 में से 10 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए जिनमें दो एएसआई, दो एसआई, दो सिविक वॉलिंटियर व बाकी चार एनडीएफ के कर्मचारी शामिल है प्रशासन की ओर से सभी का इलाज करवाया जा रहा है। इधर घटना से सबंग के पुलिस थाने समेत पूरे जिले में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि अब तक सबंग इलाके से कुल 75 के लगभग लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इन सभी संक्रमितों के अस्पताल ले जाने से लेकर उनके इलाके में कंटेनमेंट जोन का बैनर लगाने तक सभी क्रियाओं में यह पुलिस वाले सम्मिलित थे। आशंका है कि उनमे संक्रमण वहीं से आया होगा।