Site icon Kgp News

शादी का झांसा दे यौन शोषण करने के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार, बड़ा आयमा का रहने वाला है युवक

खड़गपुर। शादी का झांसा दे यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार प्रेमी युवक को जेल हिरासत मं भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सोनमुखी झोली की रहने वाली युवती ने बड़ा आयमा के रहने वाले युवक शंकर राव के खिलाफ शादी का झांसा दे यौन शोषण का आरोप लगाया है युवती का आरोप है कि बीते 8 साल से युवक के साथ प्रेम प्रसंग में है अब युवक शादी से इंकार कर रहा है शिकायत के आधार पर खड़गपुर शहर थाना पुलिस शंकर को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया। शंकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 417/376 यानि बलात्कार व धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पता चला है कि युवक केबुल लाइन मरम्मत व बिजली का काम करता है।खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि युवती के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अदालत में पेश किए जाने पर आऱोपी को जेल हिरासत में भेज दिया गया महिला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version