Site icon Kgp News

वृद्धा की लाश फांसी में लटकती मिली, पोते की लोगों ने की पिटाई ,उत्पीड़न के आऱोप में गिरफ्तार हो चुका है बहू व पोता

खड़गपुर। वृद्धा की लाश घर के सामने फांसी में लटकती मिलने से क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने पोते की पिटाई कर दी बीचबचाव करने गई बहू भी लोगों के गुस्से के शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक सबंग थाना के कोलुंडा गांव में बुधवार की तड़के रेवती आचार्य नामक 70 वर्षीय वृद्धा की लाश मिलने से इलाके के लोगों ने वृद्धा के पोते गौतम की पिटाई कर दी गौतम को बचाने के प्रयास में उसकी मां रीना रानी को भी चोट आई। पता चला है कि रेवती की बेटी जिसका विवाह नारायणगढ़ थाना इलाके में हुआ है उसकी शिकायत के आधार पर बहू रीनारानी व पोता गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था हांलाकि बाद में दोनों जमानत पर रिहा हो गए थे। जमुना का आरोप है कि बहू सास को खाना नहीं देती व गौतम भी अत्याचार करता है। रेवती का बेटा धनंजय क का कहना है कि छह माह पहले मां की तबियत खराब होने पर उसका इलाज कराया गया था व मंगलवार की रात को खान खाकर सोई थी पर मानसिक अवस्था ठीक नहीं होने से वह इधऱ उधर चली जाती थी बुधवार की सुबह उसकी बेटी झरना को फोन पर किसी ने बताया कि झरना की दादी की लाश फंदे में उसके घर के सामने ही झूल रही है। उसके बाद वह पुलिस से संपर्क व वाहन लाने के लिए बाजार की ओऱ गया तो पड़ोसियों ने उसके घर में हमला कर दिया। सबंग थाना प्रभारी सुब्रत विश्वास का कहना है कि रहस्यमय मौत का मामला दर्ज किया गया है व अभी तक मामले में शिकायत नहीं मिली है मिलने पर विस्तृत जांच की जाएगी। घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है।

Exit mobile version