Site icon Kgp News

विधवा महिला को शादी का झांसा दे यौन शोषण बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार देबलपुर की रहने वाली है महिला, आरोपी युवक खरीदा गुरुद्वारा के समीप का निवासी

खड़गपुर। विधवा महिला को शादी का झांसा दे यौन शोषण करने के आरोप में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है व कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद खरीदा गुरुद्वारा व विश्वकर्मा मंदिर के समीप रहने वाले एस तुलसी राव ने उसके अकेलेपन का फायदा उठा पहले दोस्ती गांठा फिर उसे शादी का प्रस्ताव दिया। महिला का कहना है कि उसने युवक के प्रस्ताव को नकार दिया लेकिन युवक नहीं माना व उसे शादी करने की बात कही व कई बार उसके साथ शारीरिक संपर्क स्थापित किया महिला का आरोप है कि शादी के झांसे में आकर उसने युवक को रुपए व सोने के जेवरात भी दिए। महिला का आरोप है कि 14 जून की रात उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया व किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी व शादी के वायदे से भी मुकर गया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि महिला ने न्यायालय के माध्यम से शिकायत की है जिसकी जानकारी होने के बाद बुधवार को खड़गपुर शहर थाना में आईपीसी की धारा 376(1) व 493 के तहत शिकायत दर्ज की गई है जिसमें धोखा देने व बलात्कार का मामला है। खड़गपुर शहर थाना के सेकेंड आफिसर स्वरुप मुखर्जी मामले की जांच कर रहे हैं। 

Exit mobile version