Site icon Kgp News

लाकडाउन तोड़ने के आरोप में खड़गपुर शहर व आसपास से कुल 119 धराए, बंद रहे दुकान व बाजार

खड़गपुर। राज्यव्यापी पूर्ण लाकडाउन का खड़गपुर शहर व आसपास के इलाकों में व्यापक असर पड़ा। दुकानें व बाजार बंद रही सिर्फ दवा जैसे जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रहे बावजूद इसके कई लोग लाकडाउन में भी तफरीह करने निकले थे ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चला दिन भर में कुल 119 लोगो को गिरप्तार किया। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि प्रिवेंटिव मामलों में कुल 61 व स्पेसिफिक मामलों में 31 लोगों को गिरफ्ता किया गया सुबह नौ बजे तक ही कुल 30 लोग लाकडाउन तोड़ने के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके से कुल 26 लोग लाकडाउन तोड़ने के दोषी पाए गए जिसके कारण उन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक कुल 11 लोग गिरफ्तार हुए थे। ज्ञात हो कि अगस्त माह का अंतिम द्विसाप्ताहिक पूर्ण लाकडाउन भी माह के अंतिम दिन यानि 31 अगस्त को ही है।उसके बाद 07, 11 व 12 सितंबर को भी पूर्ण लाकडाउन रहेगा जबकि 20 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेगा। 

Exit mobile version