खड़गपुर। बंगाल सरकार की ओर से कोरोना महामारी को रोकने के मुहिम के तहत पश्चिम मेदिनीपुर जिले भर में धरपकड़ अभियान जारी रहा। बारिश के बावजूद पुलिस अभियान चलाने में सक्रिय रहा।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार ने बताया कि लाकडाउन के प्रथम दिन पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 247 लोग धराए गए खड़गपुर शहर से 109 व ग्रामीण से 39 लोग गिरफ्तार के गए व जिले भर से कुल 9 मोटरसाईकिल व एक लोहे का स्क्रैप लदा ट्राली वैन जब्त किया गया। खड़गपुरके एसडीपीओ सुकमल कांति दास के नेतृत्व में कलाईकुंड़ा, तालबागीचा, गोपाली, सादतपुर और नारायनगढ़ थाना इलाके में अभियान चलाया गया व बिना कारण बाहर घूमने मास्क ना पहनने नियमो को तोड़ कर चोरी छुपे दुकान खोलने के ले करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा दो पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया।
खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी के नेतृत्व में गोलबाजार सहित कई जगहों पर अभियान चलाया गाय खड़गपुर शहर थाना से स्पेसिफिक मामले में 39 व प्रिवेंटिव सेक्शन में कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया जहकि खड़गपुर ग्रामीण थाना में कुल 39 लोग गिरफ्तार किए गए।