Site icon Kgp News

रेल मुख्य अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित पांच संक्रमित, संक्रमित डाक्टरों की संख्या भी पहुंची पांच

खड़गपुर। खड़गपुर रेल अस्पताल के भेजे गए सैंपल में रेल अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित पांच लोग पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर रेल अस्पताल की प्रसूति विभाग की  चिकित्सक पार्वती पटनायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रेल अस्पताल के प्रसूति विभाग को अस्थाई समय के लिए बंद कर दिया गया व वहां मौजूद रोगियों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। ज्ञात हो कि बीते दिनों रेल अस्पताल के प्रसूति विभाग के प्रधान चिकित्सक शुभेंदु पाल चौधरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पार्वती पटनायक ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था सोमवार की रात आई रिपोर्ट में पता चला कि वह भी संक्रमित हो गई है जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए प्रसूति विभाग को अस्थाई समय के लिए बंद कर दिया। ज्ञात हो कि रेल अस्पताल से अब तक कुल पांच डाक्टर संक्रमित हो गए हैं। रेल अस्पताल द्वारा भेजे गए सैंपल में डॉक्टर को छोड़कर चार अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए है जिनमें से तीन खड़गपुर के गोपाल नगर के रहने वाले है व एक अन्य हॉस्टल में रहने वाला छात्र है।

Exit mobile version