Site icon Kgp News

रेल पटरी से थोड़ी दूर महिला की अर्धनग्न लाश बरामद, वज्रपात से दो मवेशी व चरवाहा सहित दो लोगों की मौत

खड़गपुर। रेल पटरी से थोड़ी दूर महिला की अर्धनग्न लाश नारायणगढ़ थाना की पुलिस ने बरामद की है जबकि केशियाड़ी में वज्रपात से दो मवेशी व चरवाहा सहित दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में नारायणगढ़ थाना के डहरपुर के पास इलाके में पुलिस ने लगभग 35 वर्षीय महिला की अर्धनग्न लाश रेल पटरी से थोड़ी दूर जल भरे खेत से बरामद किया है। पता चला है कि महिला विक्षिप्त थी व इधर उधर घूमा करती थी महिला की लाश को बरामद कर पुलिस अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है। इधर केशियाड़ी थाना के कुसुमपुर गांव में वज्रपात से रबिंद्र सोरेन नामक 37 वर्षीय चरवाहा व दो बैल की मौत हो गई पता चला है कि मृत बैल लक्ष्मण सोरेन का है रबिंद्र लक्ष्मण सहित गांव के अन्य लोगों के मवेशियों को चराता था। इधर झाडेश्वरपुर में हासु सिंह नामक 53 वर्षीय व्यक्ति की भी वज्रपात से हो गई हासु खेत में काम कर रहा था तभी वज्रपात की चपेट में आ गया।   

Exit mobile version