Site icon Kgp News

राज्यव्यापी लाकडाउन आज, खड़गपुर पुलिस ने कसी कमर, किया माइकिंग, बारिश के बावजूद लाकडाउन के पहले बाजारों में उमड़ी भीड़

खड़गपुर। गुरुवार के राज्यव्यापी लाकडाउन के पहले पुलिस ने कमर कस ली है व शहर व आसपास के इलाकों में  माइकिंग से प्रचार किया गया। इधर गुरुवार को लाकडाउन के पहले बुधवार को बारिश के बावजूद बाजारों में देर तक खरीददारों की भीड़ उमड़ी। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर थाना की ओर से आज इंदा सहित शहर के विभिन्न जगहों में माइक से प्रचार किया गया जिसमें सभी को राज्यव्यापी पूर्ण लाकडाउन होने के कारण घर में रहने की सलाह दी गई व लाकडाउन में सिर्फ अस्पातल, दवाखाना, नर्सिंग होम वगैरह को ही छूट मिली है प्रचार में कहा गया है कि जो लोग बाहर घूमते मिलेंगे अगर बाहर निकलने का उचित कारण नहीं बता सके तो लाकडाउन कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खड़गुपर शहर थाना प्रभारी ने राजा मुखर्जी ने कहा कि हम लोगों ने लाकडाउन को लेकर सभी को सतर्क कर दिया है व लाकडाउन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी ने बताया कि बाजार, हाइवे व दुकान वाले जगहों में विशेषकर प्रचार किया गया जिससे लोग दुकान ना खोलें व लाकडाउन का पालन करे।ज्ञात हो कि जब से द्विसाप्ताहिक पूर्ण लाकडाउन हुआ है जिले में सबसे ज्यादा खड़गपुर शहर से रिकार्ड गिरफ्तारी हुई है हांलाकि जमानत पर सभी रिहा हो चुके हैं।     

Exit mobile version