Site icon Kgp News

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के सामने गोली चलने से छात्र घायल

खड़गपुर। मेदिनीपुर मेडिकल कालेज के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली लगने से जख्मी हुए खून से लथपथ अवस्था में एक छात्र को मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने छोड़कर चला गया। बाद में वह छात्र रेंगता हुआ अस्पताल परिसर के भीतर पहुंचा व   इमेरजेंसी डिपार्टमेंट के सामने आकर लोगों से मदद मांगने लगा। वह लगातार वहां आने जाने वाले लोगों से मोबाइल मांग रहा था ताकि अपनी मां को फोन कर सके जो कि मेडिकल कॉलेज में ही आया का काम करती है। किसी व्यक्ति के मोबाइल देने पर उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसे गोली लगी हुई है। यह सुनकर उसकी मां भागते हुए उसके पास पहुंची फिर रात में ही छात्र का ऑपरेशन किया गया। गनीमत रही की किसी तरह उसकी जान बच गई। पता चला है कि गोली लगने वाले छात्र का नाम शुभ बेरा है और वो नवी कक्षा का छात्र है। उसकी मां ने बताया कि उसका बेटा नारायणगढ़ के कुशबासान हाई स्कूल की हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करता था लेकिन लॉकडाउन हो जाने की वजह से वह घर वापस आ गया। यहां कल रात वह खाना खाकर दोस्तों से बातचीत करने के लिए स्थानीय प्राइमरी स्कूल के मैदान में गया हुआ था वहां लाइट ना होने की वजह से पूरा अंधेरा रहता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात के करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर मैदान मे मौजूद सभी लोग यहां वहां भाग गए। फिर किसी एक व्यक्ति ने गोली लगने से घायल शुभ को अस्पताल के गेट तक छोड़कर वहां से चला गया। अनुमान है कि पुलिस के पूछताछ से बचने के लिए उसने ऐसा किया होगा। बाद में डॉक्टर ने किसी तरह उसकी जान बचा ली। घटना की खबर पुलिस को दी गई। प्राथमिक जांच के मुताबिक पुलिस का कहना है कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण गोली चलाने वाले लोग किसी और को गोली मारने के लिए वहां आए होंगे लेकिन अंधेरे की वजह से वह छात्र को गोली लग गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version