Site icon Kgp News

मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब बंद, चार कर्मी पॉजिटिव पाए गए, कोविड जांच वाले लैब का होगा सेनीटाइजेसन

खड़गपुर। मेदिनीपुर मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब के चार सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लैब को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान कोरोना की जांच प्रक्रिया भी पुरी तरह बंद रहेगी व पुरे लैब को सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा। ज्ञात हो कि यह वायरोलाजी लैब पुरे जिले में कोरोना जांच का केंद्र था। पता चला है कि लैब के एक डाटा एंट्री कर्मचारी व एक टेक्निकल असिस्टेंट समेत दो स्वेच्छा सेवक संक्रमित पाए गए है। अब ऐसे में यह लैब बंद होने से जांच के लिए इकट्ठे किए गए नमूनों को कोलकाता भेजा जाएगा जिसके कारण रिपोर्ट में देरी होना स्वाभाविक है वैसे 22 जून तक संग्रहित सैंपल के परिणाम आ चुके हैं।

Exit mobile version