Site icon Kgp News

महिला की नहाने के दौरान कंसावती नदी में डूबने से मौत, लाश बरामद

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गुड़गुड़ीपाल थाना इलाके कि रहने वाली सबीना खातून नामक 38 वर्षीय महिला की नहाने के दौरान कंसावती नदी में डूबने से मौत हो गई। ज्ञात हो कि मृतक महिला शादीशुदा थी व उसका एक बेटा भी है। जानकारी के मुताबिक सबीना सोमवार की दोपहर नहाने के लिए कंसावती नदी में उतरी व पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने यह वाकया देखकर गुड़गुड़ीपाल थाने में खबर दी। बाद में पुलिस घटना वाले इलाके में पहुंची व स्थानीय मछुआरों की मदद से लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

Exit mobile version