Site icon Kgp News

मलिंचा में दीदी से नहीं हो सका मुलाकात, लगभग तीन किमी पहले बरगाई में सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, उत्तर चौबीस परगना से बिनपुर जा रहा था अपने गांव, वाहन जब्त कर पुलिस जांच में जुटी

खड़गपुर, मलिंचा में दीदी से नहीं हो सका मुलाकात दीदी के घर से लगभग तीन किमी पहले सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उत्तर चौबीस परगना के शासन थाना में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत झाड़ग्राम जिला के बीनपुर थाना के हरदा गांव के निवासी बामापदा साहू (44) ड्यूटी कर वापस अपने गांव जा रहा था मलिंचा सेनचौक के पास उसे अपने दीदी से मुलाकात करना था पर उससे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में सड़क हादसे का शिकार हो गया बामापद को जख्मी हालत में चांदमारी अस्पातल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया अनुमान है कि रात में लगभग 8 बजे रिमझिम बारिश हो रही थी तभी रास्ते में खड़े डंपर से कार टकरा गई। सादतपुर टीओपी पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। इधर शव को खड़गपुर शहर थाना पुलिस अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया जिसके बाद शव को पहले मलिंचा दीदी के पास ले जाया गया जहां से उसके घर बिनपुर थाना के हरदा ले जाया गया। पता चला है कि बामापद की पत्नी व दो बेटा है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। इधर मोहनपुर थाना क्षेत्र में बेलदा थाना के साबरा गांव में रहने वाली मरजीना बीवी (45) रविवार को अपने किसी रिश्तेदार के यहां मोहनपुर इलाके में गई थी। वह रविवार की शाम एक रिश्तेदार के संग मोटरसाईकल पर वापस घर लौट रही थी तभी मोहनपुरल के बागदा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version