Site icon Kgp News

फेसबुक फ्रेंड के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार रेलकर्मी वेंकटेश्वर को जेल हिरासत शादी का झांसा दे संबंध दिल्ली की लड़की से संबंध बनाने का आरोप, भवानीपुर में मामा के यहां रहती है लड़की

खड़गपुर। फेसबुक फ्रेंड के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफतार नई खोली निवासी रेलकर्मी जी वेंकटेश्वर राव को आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर जेल हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने आरोपी के महिला मित्र की शिकायत के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार किया था रेलकर्मी युवक पर शादी का झांसा दे दिल्ली की लड़की से संबंध बनाने का आरोप है लड़की खड़गपुर शहर के भवानीपुर में मामा के यहां रहती है। पता चला है कि नई खोली के रहने वाले जी वेंकटेश्वर राव का दिल्ली की रहने वाली लड़की से फेसबुक मित्रता बनी। लड़की का आरोप है कि युवक के बुलाने पर वह दिल्ली से खड़गपुर आ गई व मामा के यहां रहने लगी। लड़की के माता पिता की मौत हो जाने के बाद वह घरेलू नौकरानी का काम करती थी भवानीपुर में मामा के पास रहने वाली 24 वर्षीय युवती का आरोप है कि मार्च महीने में युवक उसे दीघा घूमाने ले गया व उसे धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया व शादी का झांसा दिया बाद में लड़की जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो लड़का मुकर गया लड़की ने मंगलवार को खड़गपुर शहर थाना में शिकायत की तो पुलिस नई खोली से युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर जज उसे जेल हिरासत में भेज दिया। पता चला है कि लड़की का मामा गोलबाजार में रिक्शा चला जीवनयापन करता है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि लड़की के शिकायत के आधार पर लड़के के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(1) व 493 के तहत मामला दर्ज कर आज अदालत में पेश किए जाने पर आरोपी को जेल हिरासत  भेज दिया गया। 

Exit mobile version