Site icon Kgp News

नीमपुरा में विद्युतस्पर्श से युवक की मौत, युवक के कंधे थी दो बहनों व मां की थी जिम्मेदारी

खड़गपुर। नीमपुरा में विद्युतस्पर्श से  युवक की मौत हो गई युवक नगरपालिका का बोरिंग चलाता था व उस पर दो बहनों व मां की जिम्मेदारी थी घटना से इलाके में शोक व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक नीमपुरा वार्ड 13 के रेल बस्ती इलाके बैक साइड कालोनी निवासी जे मनोज कुमार शनिवार की रात जब अपने घर में इलेक्ट्रिक का काम कर रहा था तभी अचनाक विद्युतस्पर्श से उसकी मौत हो गई पूर्व पार्षद वेंकटरमणा ने बताया कि मनोज की घटनास्थल में ही मौत हो गई वद्युतस्पर्श से हाथ व छाती झुलस गया था। पता चला है कि युवक नगरपालिका का बोरिंग चलाता था व उस पर दो बहन व मां की जिम्मेदारी थी। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version