Site icon Kgp News

नाव पलटने से कंसावती नदी में मोटरसाइकिल सहित तीन लोग डूबे, मोटरसाइकिल समेत सभी को बचा लिया गया

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना इलाके के ताबागेडिया नामक गांव में नाव के सहारे नदी पार करते वक्त नाव पलट जाने से शुक्रवार की शाम भवानीपुर फेरीघाट में एक मोटरसाइकिल समेत 3 यात्री नदी में गिर पड़े। गनीमत रही थी बाद में मोटरसाइकिल समेत सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। दरअसल बारिश के दिनों में कंसावती नदी का पानी उफान पर रहता है। इस दौरान लोगों को नदी पार करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लोग अपनी मोटरसाइकिल नाव में सवार करके बेहद जोखिम उठाते हुए नदी पार करते है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार प्रशासन के पास शिकायत करने के बाद भी नदी में पुल बनाने का काम नहीं किया गया जिसके कारण नदी पार करते वक्त आए दिन हादसे होते रहते है।

Exit mobile version