Site icon Kgp News

डीआरएम कार्यालय के समक्ष 26 अगस्त को धरना देगी रेलवे कॉलोनी बस्ती बचाओ समिति, बस्ती को हटाने का किया जाएगा विरोध

खड़गपुर। रेलवे के अवैध बस्ती को हटाने के खिलाफ रेलवे कॉलोनी बस्ती बचाओ नाम से समिति का गठन किया गया जिसमे शिबू साव को समिति का संयोजक चुना गया। इस संबंध में खड़गपुर स्टेशन के समीप बोगदा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए तृणमूल नेता देबाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन ने कहा कि अन्य लोगों की तरह रेलवे कॉलोनी में बसे लोगों को भी सरकार ने आधार कार्ड मुहैया कराया है उनका स्थाई पता वही कॉलोनी है अब अगर ऐसे में उन्हें उन इलाकों से हटाया जाता है तो वे कहां जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेल के अतिक्रमण हटाने के फैसले के खिलाफ आने वाले 26 अगस्त को  डीआरएम ऑफिस के समीप धरना दिया जाएगा व रेलवे कॉलोनी को बचाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर  रवि शंकर पांडे, अपूर्व घोष, बबला सेनगुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version