Site icon Kgp News

खरीदा बाजार के फूल विक्रेता ने फांसी लगा की आत्महत्या, वार्ड नंबर 9 शिवनगर स्थित आवास में गुरुवार की शाम फंदे में झुलती मिली लाश

खड़गपुर। खरीदा बाजार के फूल विक्रेता सन्नी साहू ने वार्ड नंबर 9 शिवनगर स्थित आवास में गुरुवार की शाम फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि सन्नी के पिता रघुराम का खरीदा में फूल व्ववसाय है रेल पटरी के समीप दुकान में सन्नी भी बैठता था। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है पता चला है कि सन्नी नशे का आदि था व पारिवारिक विवाद चल रहा था सन्नी शादीशुदा है व उसका एक बच्चा है। पता चला है कि आज दिन में भी फूल दुकान खुला था लेकिन शाम में सन्नी के फांसी लगा लेने की खबर आने पर दुकान बंद कर दिया गया। घटना से इलाके में शोक है पुलिस गुरुवार की रात शव  को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है चांदमारी अस्पताल में शुक्रवार को अंत्यपरीणक्षण कराया जाएगा। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version