Site icon Kgp News

खड़गपुर शहर से पांच नए कोरोना पाजिटिव, बीमा कंपनी के अधिकारी व्यापारी भी शामिल

खड़गपुर।  खड़गपुर शहर से पांच नए कोरोना पाजिटिव मामले मंगलवार की रात आए हैं जिसमें बीमा कंपनी के अधिकारी व व्यापारी भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक इंदा के शारदापल्ली निवासी एलआईसी के डीओ संक्रमित हुआ है पता चला है कि 32 वर्षीय डीओ जो कि तमलुक ब्राच में कार्यरत है बीते 7 तारिख को ड्यूटी से आने के बाद बुखार से ग्रस्त था जिसके कारण सैंपल दे टेस्ट कराने से मंगलवार की रात रिपोर्ट पाजिटिव आया है फिलहाल डीओ अलाक्षिक है युवक के पिता जो कि रिटायर्ड रेल कर्मचारी है वह भी बुखार से पीड़ित है व उसका भी टेस्ट कराया गया है जबकि परिवार में मां भी साथ में रहती है जबकि पत्नी अपने एक माह के बच्चे के साथ मायके जो कि घाटाल में है वहां रहती है। इधर गोलबाजार के व्यापारी व छोटा टेंगरा निवासी 29 वर्षीय युवक भी संक्रमित हुआ है युवक को  बुखार रहने के कारण टेस्ट कराया गया था फिलहाल युवक का बुखार कम हो गया है पता चला है कि युवक फ्लैक्स, साइनबोर्ड के पेशे से जुड़ा है। इधर बारबेटिया के वृद्ध व डायमंड टावर के रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध व 34 वर्षीय युवक भी संक्रमित हुआ है।   इधर डीआरएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उन्तीस वर्षीय युवक को रविन्द्रपल्ली इलाके से अस्पताल में ले जाया गया पता चल रहा है कि पूर्व मेदिनीपुर  जिले का रहने वाले युवक रविन्द्रपल्ली में भाड़े के घर में रहता था।

Exit mobile version