खड़गपुर। खड़गपुर शहर व आसपास से रेल के भेजे गए सैंपल से कुल 21 संक्रमित पाए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा इंदा, खरीदा, मीरपुर व रेल कालोनी से संक्रमित लोग है जबकि 35 सैंपल इंक्कलुसिव है। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर लैब के चार कर्मी संक्रमित होने के कारण सेनिटाइज कर लैब को पुनः खोला गया जिसके बाद 24 व 25 को रेल अस्पताल के भेजे गए सैंपल की है रिपोर्ट शुक्रवार देर रात पहुंची। संक्रमित होने वाले में इंदा के फ्लैट में रहने वाले रेल कर्मी परिवार के तीन सदस्य है। पता चला है कि वागन शाप के सीनियर सेक्शन इंजीनियर उसकी पत्नी व 19 वर्षीय बेटा भी संक्रमित हुआ है रेल अधिकारी के भाई की मौत पर परिजन कोलकाता से खड़गपुर आए थे व परिजन भी कोलकाता में संक्रमित हुए हैं आशंका है कि वहीं से परिवार संक्रमित हुआ है। इधर खरीदा मिलन मंदिर के पास रेल कर्मचारी व उसकी दो बेटियां 10 व 7 वर्षीय संक्रमित हुई है। जबकि नई खोली, मीरपुर, नार्थ भवानीपुर, रेल क्वार्टर, मलिंचा सहित अन्य जगहों से कुल 21 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 35 लोग संक्रमित हुए हैं। ज्ञात हो कि बुधवार को रेल अस्पताल में मारे गए सुभाषपल्ली के वृद्ध भी संक्रमित हुआ है वृद्धी की मौत के बाद एंटीजेन टेस्ट में पाजिटिव पाए जाने से वृद्ध के शव का सरकारी विधि से अंतिम संस्कार कर दिया गया था दरअसल परिजन चाह रहे थे आरटीआर पीसीआर लैब के रिपोर्ट के लिए इंतजार किया जाया जाए। इधर कुल 35 लोगों के अनिर्णित परिणाम आने का मतलब शनिवार को बड़ी संख्या में रेल के भेजे गए सैंपल से संक्रमित होने की संभावना है।