Site icon Kgp News

खड़गपुर शहर व आसपास इलाके में सात मामले, रेल के भेजे सैंपल में कोई नया संक्रमण नहीं, गुरुवार को भेजे गए सैंपल में से कुल 35 अनिर्णित, शनिवार के लिए शुभ संकेत नहीं

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।  खड़गपुर शहर व आसपास इलाके में शुक्रवार की रात कुल सात मामले आए हैं हांलाकि रेल के भेजे सैंपल में कोई नया संक्रमित नहीं हुआ है इधर गुरुवार को भेजे गए सैंपल में से कुल 35 अनिर्णित शनिवार के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहे। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के मलिंचा रोड के रहने वाले दंपत्ति संक्रमित हुआ है। पता चला है कि 45 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति बीमा कारोबार से जुड़े हैं व बीते दिनों उसका बड़ा भाई जो कि व्यवसायी है निमोनिया का शिकार हो गया था उसका खड़गपुर में कोविड टेस्ट कराने से रिपोर्ट निगेटिव आय़ा था उसके बाद उसे इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाया गया जहां जांच के दौरान टेस्ट कराने से पाजिटिव आया जिसके बाद छोटे भाई सहित परिवार के अन्य लोग सैंपल जांच कराए तो छोटा भाई व उसकी पत्नी संक्रमित हुई है। इसके अलावा नर् खोली की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा संक्रमित हुई है पता चला है कि वृद्धा अपने घर में अकेले रहती है उसके परिजन बाहर रहते हैं। वृद्धा को बुखार आने पर टेस्ट कराई थी फिलहाल बेहतर है। इधर कौशल्या की रहने वाले एक निजी स्कुल के माली संक्रिमित हुआ है। माली अपने पत्नी व दो बच्चे सहित रहते हैं। इधर घाघरा के रहने वाले 35 वर्षीय युवक भी संक्रमित हुआ है युवक प्रेमबाजार में किराना स्टोर्स में काम करता है युवक की पत्नी व बच्चे प्रेमबाजार स्थित युवक के ससुराल में है जबकि घाघरा में युवक अकेले रह रहा है। इधर मधुबन पल्ली की चालीस वर्षीय महिला संक्रमित हुई है जबकि बारबेटिया से 45 वर्षीय युवक भी संक्रमित हुआ है।  खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि चांदमारी से भेजे गए कुल सात मामले पाजिटिव आए हैं जबकि शनिवार को कु 103 नए सैंपल भेजे गए हैं जबकि 35 एंटीजेन टेस्ट शुक्रवार को लिया गया है जिसमें से सभी निगेटिव रहे जबकि कुल 35 इंकंक्लुसिव रहे हैं जिससे शनिवार को रोगियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। 

Exit mobile version