खड़गपुर। खड़गपुर व आसपास में कुल 19 लोग शुक्रवार को पाजिटिव हुए हैं जिसमें से चार एंटीजेन से पाजिटिव हुए हैं इधर संक्रमित रेलकर्मी सड़क मार्ग से खड़गपुर से बोकारो रवाना हो गया है जबकि खरीदा के कैंसर पीड़ित भी संक्रमित हुआ है गेटबाजार के रेडीमेड कपड़ा दुकानदार व गोलबाजार के चावल व्यवसायी के भी संक्रमित होने की खबर है। जानकारी के अनुसार पीसीआर टेस्ट से कुल 15 संक्रमित हुए हैं जिसमें से 12 खड़गपुर शहर के व तीन रेल इलाके के हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर चौबीस परगना के मूल निवासी व बोकारो में मेकानिकल विभाग में कार्यरत 25 वर्षीय रेलकर्मी बीते दिनों खड़गपुर शहर के पुरी गेट इलाके में अपना ससुराल आया था यहां बुखार होने पर दो दिन पहले चांदमारी में स्वैब सैंपल दिया जिसका परिणाम शुक्रवार को आना था पर परिणाम आने से पहले ही रेलकर्मी बोकारो के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गया फिलहाल रेलकर्मी अलाक्षणिक है पता चला है कि रेलकर्मी बोकारो में ड्यूटी ज्वाइन करने के बजाय वहां के रेल अस्पताल में जांच कराने की प्रक्रिया में है। इधर संक्रमित रेलकर्मी के शहर छोड़ जाने से कई और लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इधर मालदा के रहने वाले लगभग 15 ठेकेदार श्रमिक काम करने के लिए खड़गपुर पहुंचे है व क्वारेंटाइन में है फैक्ट्री में काम में ज्वाइन करने से पहले स्वैब टेस्ट लिए जाने पर मलिंचा में भाड़ा में रहने वाले 21 वर्षीय श्रमिक संक्रमित पाया गया है पता चला है कि मेस में अपने साथियों के साथ श्रमिक रह रहा है। इधर खरीदा के 48 वर्षीय अधेड़ जो कि कैंसर से संक्रमित है व कोलकाता के एसएसकेएम में कीमोथिरेपी लेना है उसके पहले चांदमारी में सैंपल देने पर संक्रमित पाया गया है। देबलपुर के रहने वाले 52 वर्षीय अधेड़ भी संक्रमित पाया गया है पता चला है कि गोलबाजार में उसका चावल दुकान है। देबलपुर के ही रहने वाले निजी सुरक्षाकर्मी 26 वर्षीय युवा भी संक्रमित पाया गया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना के सुलतानपुर के रहने वाले जीआरपी में कार्यरत सिविक पुलिस भी संक्रमित पाया गया है पता चला है कि युवक का पिता पहले से ही संक्रमित था व उसका शालबनी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बारबेटिया की रहने वाली गृहवधु भी संक्रमित पाई गई है हांलाकि वह अलाक्षणिक है।सुभाषपल्ली के रहने वाले 62 वर्षीय वृद्ध जिसका की गेटबाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान है संक्रमित पाया गया है जबकि श्रीकृष्णपुर के रहने वाले 38 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक भी संक्रमित पाया गया है शिक्षक झाड़ग्राम के स्कुल में पढ़ाता है। रेल में दिए गए सैंपल से भी तीन लोग संक्रमित हुए है जिसमें आरए यार्ड में ग्रुप डी पद में काम करने वाली व नीमपुरा रेल क्वार्टर निवासी 57 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। जबकि नार्थ इंदा के रिटायर्ड रेलकर्मी का रेल अस्पताल में इलाज चल रहा था जो कि जांच में संक्रमित पाया गया है इधर गाटरपाड़ा, पटवारी आयल मिल के समीप रहने वाले अवकाश प्राप्त रेलकर्मी जिसका की रेल मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है कोविड जांच में पाजिटिव पाया गया है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि चांदमारी से भेजे गए सैंपल में से 12 पाजिटिव हुए हैं जबकि रेल के सैंपल से तीन है उन्होने बताया कि शुक्रवारल को कुल 95 सैंपल भेजे गए जबकि 75 एंटीजेन टेस्ट में कुल चार लोग पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से चांदमारी अस्पताल के लैब टेकनिशियन सहित चारों पुरुष है।